46
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति व खरीद फरोख्त पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान दिल्ली फार्म फाटक के पास से नशा तस्कर पदमपुर देवी मन्दिर कोटद्वार निवासी मनीष नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी को 04.70 ग्राम अवैध स्मैक एवं सुंदरियाल वेडिंग प्वाइंट पदमपुर चौराहा निवासी रोहित सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट को 04.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने दौराने चैकिंग चौरास पुल के पास से नशा तस्कर अंशुल रावत को 2.60 ग्राम अवैध स्मैक एवं अमित सिंह कंडियाल को 2.39 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ।