35
लैंसडाउन : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 9 वें दिन के प्रारंभिक सत्र में डॉ शुभम काला ने प्रतिभागियों को प्रोडक्ट क्वालिटी पर विस्तृत व्याख्यान दिया । महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के डॉ. वरुण कुमार द्वारा प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और पैकेजिंग विषय पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में महाविद्यालय के बी एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर के सिंह द्वारा उद्यमिता में मनोविज्ञान की भूमिका पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया । इस अवसर देवभूमि उद्यमिता योजना के पदाधिकारी एवम् समस्त चयनित प्रतिभागी उपस्थित रहे ।