आर्य समाज रामनगर रुड़की में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया महर्षि दयानंद का 200 वां जन्म दिवस

by intelliberindia
रूडकी : आर्य समाज रामनगर रुड़की में  6 मार्च दिन बुधवार महर्षि देव दयानंद जी का 200 वा जन्म दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का आरंभ प्रातः यज्ञ से किया गया यज्ञ के ब्रह्म आचार्य योगेंद्र मेधावी जी वेदाअलंकार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार रहे । आज के यज्ञ में तीन यज्ञ कुंड बनाए गए थे  । मुख्य यजमान आर्य समाज के सोम मोदी सपत्नी के रहे । उनके साथ आर्य समाज के प्रधान डॉक्टर दिनेंद्र सिंह विवेक अरोड़ा, आनंद, योगेश सैनी यजमान बने । आचार्य द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया तत्पश्चात आर्य समाज रामनगर के सदस्यों द्वारा सुंदर वेद भजनों की प्रस्तुति दी गई  ।
आचार्य योगेंद्र मेधावी द्वारा महर्षि देव दयानंद जी के जीवन के बारे में और उनके समाज  के प्रति दिए गए योगदान के बारे में बताया गया आज ही के दिन पंडित लेख राम जी का शदीद दिवस भी होता है । उनको भी सभी ने नमन किया और उनके बलिदान को याद किया किस प्रकार से पंडित लेख राम जी ने महर्षि देव दयानंद जी के बताएं मार्ग पर चलकर अपने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे ।आचार्य जी द्वारा यह संदेश दिया गया कि आपकी विचारधारा कैसी है अपनी विचारधारा हमेशा सकारात्मक रखनी चाहिए । देश के प्रति और अपने समाज के प्रति हमेशा कुछ देने की भावना होनी चाहिए ।
कार्यक्रम में आर्य समाज के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेंद्र सिंह, मंत्री विनोद सैनी, प्रांतीय महामंत्री चंद्र प्रकाश, जिला प्रधान डॉक्टर श्याम सिंह,  जिला मंत्री चौधरी सत्यपाल सिंह, जिले हरिद्वार के विभिन्न आर्य समाज से आए हुए पदाधिकारी ऋषि पाल सिंह चौहान, रामेश्वर प्रसाद सैनी, विवेक अरोड़ा, एसके शर्मा, सोनिया सैनी, उषा, सरोज, निर्मल सिंह, संदीप यादव, एडवोकेट नीरज सैनी, आनंद राणा, करण सिंह सैनी, ज्ञान सिंह सैनी, डॉक्टर महिपाल सिंह, अर्चना, डॉ प्रेमचंद शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।



Related Posts