एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस ने एसबीआई के बाहर किया प्रदर्शन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । अडानी ग्रुप पर वित्तीय फ्रॉड के आरोपों को लेकर यूथ कांग्रेस ने मंगलवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित एसबीआई के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के खिलाफ विरोध जताने भारी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। यूथ कांग्रेस ने बद्रीनाथ मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का घेराव किया । यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विजय रावत ने इस दौरान कहा कि केन्द्र सरकार कथित घोटाले की जेपीसी से जांच कराए। साथ ही प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इस संकट से उत्पन्न वित्तीय अनियमितताओंपर संसद में अपना बयान देकर निवेशकों को भरोसा दें। उन्होंने अडानी ग्रुप के धराशायी होने पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर मांग की कि इसकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के तहत एक निष्पक्ष जांच हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच की जाए। यह भी मांग की कि एलआईसी व एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के अडानी समूह में निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

Related Posts