राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार में एनएसएस का 07 दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ समापन, छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

by intelliberindia
 
 
कोटद्वार : राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ । शिविर में सम्पन्न पोस्टर प्रतियोगिता स्पर्श गंगा में प्रथम विजेता सृष्टि, अंशिका राज द्वितीय एवं हेमा नेगी तृतीय को पुरस्कृत किया गया। शिविर के दौरान भोजन व्यवस्था, साफ सफाई एवं विभिन्न गतिविधियों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। समापन के अवसर प्रधानाचार्य देवेन्द्र गिरि द्वारा स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया एवं सराहना की गई। संस्था के कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह ने स्वयंसेवियों को सहयोग की भावना से आगे बढने की प्रेरणा दी। इस अवसर रमेश सिंह, आशीष गुसाई, प्रेरणा पुरी, नेहा पाण्डे, रणवीर सिंह, दीप्ति गुप्ता, कृष्णा राणा, अनिता, अवधेश सिंह, हरि ओम शर्मा, मौ. युसुफ, नेत्रपाल सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।










Related Posts