18
दिल्ली। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी एवं भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विभागीय बिन्दुओं के अतिरिक्त राज्य हित से जुड़े मसलों पर भी समेकित रूप से चर्चा हुई। केन्द्रीय गृह मंत्री से भेंट को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सामान्य शिष्टाचार एवं ऊर्जावान नेतृत्व से प्राप्त मार्ग-दर्शन को राज्य हित में दीर्घापयोगी उद्धृत किया है।