14
कोटद्वार । विगत रविवार को राजन शाह, निवासी- रतनपुर कुम्भीचौड, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके होटल कार्बेट से एलईडी टीवी चोरी कर दिया है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया । जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त फैसल, उम्र-26 वर्ष, पुत्र मौ0 युनूस, निवासी- गांधी गली लकडीपडाव, कोटद्वार, पौडी गढवाल को बडोला गली काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार से मय चोरी की एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही का गई।