कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने होली के पर्व पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । होली के पावन अवसर पर कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । मंगलवार को काशीरामपुर तल्ला स्थित रेलवे मैदान में कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कमल सिंह नेगी (स्टेशन मास्टर रेलवे) ने किया । कार्यक्रम में बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि होलिका दहन से निकलने वाली अग्नि हम सभी के बीच व्याप्त ईष्र्या व आपसी भेदभाव को जलाकर खाक कर देती है। होली एक भाईचारे का त्योहार है व एकता का प्रतीक है। सबको मिलकर होली का त्योहार मनाना चाहिए । इस अवसर पर दिनेश कुकरेती, जगमोहन भाटिया, अमित गुप्ता, शकुन्तला चौहान, अनिता शर्मा, दलजीत सिंह, पत्रकार गौरव गोदियाल, गिरीराज सिंह, गौरव रावत, संदीप बिष्ट, बब्लू नेगी, प्रियांक, ओमप्रकाश रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Related Posts