झबरेड़ा पुलिस ने चोरी के आरोपी दीपक और नागर को 06 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी का सामान बरामद

झबरेड़ा पुलिस ने चोरी के आरोपी दीपक और नागर को 06 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी का सामान बरामद
 
झबरेड़ा : थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत से 27 अप्रैल 2023 को दो बैटरी, एक छोटा सिलेंडर, एक लोहे का जैक चोरी संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 घंटे के भीतर ही 02 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1.  दीपक पुत्र सुरेंद्र निवासी सढौली थाना झबरेड़ा हरिद्वार
  2. नागर पुत्र मैनपाल निवासी उपरोक्त 

बरामदगी

  •  02 बैटरी
  • छोटा गैस सिलेंडर
  • लोहे का हाइड्रोलिक जैक

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 नवीन चौहान
  2. हैड कांस्टेबल विकास 
  3. कांस्टेबल नसीबुद्दीन
  4. कांस्टेबल रणवीर