राष्ट्रीय शहरी-ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सभी योजनाओं की दी जानकारी

by intelliberindia
 
कोटद्वार । नगर निगम में राष्ट्रीय शहरी ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वनिधि से समृद्धि कैंप का आयोजन किया गया साथ ही पूर्वी झडीचौड़ में वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम की संचालित योजना डे एनयूएलएम, पीएम सुनिधि व प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी सीएमएम सीमा पांडे ने दी ।
बैठक में क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने भागीदारी की जिसमें महिलाओं को समूह व स्वरोजगार की जानकारी दी गई साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में भी बताया गया कि समूह से जुड़ने के उपरांत उन्हें ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जाएगी जो निशुल्क होंगी । महिलाओं को सरकार एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि समूह के अंतर्गत देंगी जिससे महिलाएं अपनी आजीविका में सुधार लाने हेतु काम कर सकेंगी साथ ही महिलाओं को सीसीएल भी कराया जाता है जिससे कि महिलाएं अपनी आजीविका के क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकें । साथ ही पीएम सुनिधि के अंतर्गत दिए जा रहे 10 हजार, 20 हजार व 50,000 के लोन की जानकारी दी गई । बताया कि कोई भी रेहडी फड़ या खोखे वाले इस योजना का लाभ ले सकते हैं उनका नगर निगम से रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है जिसके पश्चात उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है । कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष आनंद मणि व सचिव नरदेव सिंह व रमेश सिंह, जवाहर सिंह, उषा देवी व राजू खंतवाल उपस्थित रहे।

Related Posts