देहरादून में बिना पार्किंग के खड़ी की गाड़ी या बाइक तो होगी यह कार्यवाही, पुलिस ने की बड़ी तैयारी

by intelliberindia

 देहरादून: देहरादून जिले में लगातार वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने करने लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाम के झाम से निपटने के लिए पुलिस कई प्रयोग भी कर चुकी है, लेकिन अब तक उतनी सफलता नहीं मिल पाई है। ट्रैफिक को व्यवस्था और सुचारू बनाने के लिए पुलिस ने अब सख्ती करने का मन बना लिया है। शहर में बेतरतीब वाहनों को पुलिस क्रेन से उठा ले जाती है। लेकिन, क्रेनों की कम संख्या के कारण यह उतना प्रभावि नहीं हो पा रहा था। लेकिन, अब पुलिस ने नई क्रेनों के लिए पत्राचार किया है।

इन रूटों पर क्रेन चलाने की तैयारी

  • ऋषिकेश क्षेत्र में- 02 क्रेन.
  • ढालवाला-नटराज चौक-मंसा देवी-श्यामपुर.
  • नटराज चौक-दून तिराहा-चन्द्रभागा घाट-एम्स तिराहा-काले की ढाल.
  • मसूरी क्षेत्र में- 02 क्रेन.
  • मसूरी टैक्सी स्टैण्ड-फायर स्टेशन.
  • पिक्चर पैलेसे-किंग ग्रेग.
  • घंटाघर चकराता रोड पर- 02 क्रेन.
  • यातायात कार्यालय-दून चौक-तहसील चौक-दर्शन लाल चौक-घंटाघर-किशन नगर चौक.
  • किशन नगर चौक-बल्लूपुर चौक-कैंट.
  • घंटाघर से राजपुर रोड- 03 क्रेन.
  • ओरियंट चौक-कनक चौक-घंटाघर-ग्लोब चौक.
  • ग्लोब चौक-बहल चौक-दिलाराम चौक-ग्रेट वैल्यू तिराहा.
  • बहल चौक-बेनी बाजार-सचिवालय सुभाष रोड-कनक चौक-रोजगार तिराहा-सर्वे चौक.
  • आईएसबीटी से सहारनपुर चौक रेलवे स्टेशन तक- 03 क्रेन.
  • यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रिचीरिच कट-यातायात कार्यालय.
  • यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रेलवे स्टेशन-सहारनपुर चौक-भंडारी बाग तिराहा.
  • लाल पुल-इन्द्रेश अस्पताल रोड-निरंजनपुर मंडी.
  • कारगी से जोगीवाला- 01 क्रेन.
  • कारगी चौक-अजबपुर फ्लाई ओवर-रिस्पना-विधानसभा तिराहा-जोगीवाला.
  • बल्लूपुर से प्रेमनगर रोड- 02 क्रेन.
  • बल्लूपुर चौक-बल्लीवाला चौक.
  • पंडितवाड़ी-प्रेमनगर-नंदा की चौकी-सुद्धोवाला.
  • सहस्त्रधारा से रायपुर- 01 क्रेन.
  • सर्वे चौक-चूना भट्टा-सहस्त्रधारा क्रासिंग.
  • आईटीपार्क से कैनाल रोड- 01 क्रेन.
  • आईटीपार्क-कैनाल रोड-ग्रेट वैल्यू तिराहा.
  • विकासनगर क्षेत्र- 02 क्रेन.
  • हरबर्टपुर-विकासनगर मंडी.
  • विकासनगर मंडी-जीवनगढ़.
  • सेलाकुई बाजार- 01 क्रेन.
  • अन्य- 01 क्रेन.
    यातायात कार्यालय-दून चौक-एमकेपी-द्वारिका स्टोर-क्रास रोड-सर्वे चौक-आराघर-धर्मपुर मंडी
    इन्कम टैक्स तिराहा-फव्वारा चौक-धर्मपुर-रेसकोर्स चौक-कबाड़ी मार्केट और यातायात कार्यालय.

 

Related Posts