आईआईटी रुड़की ने एमएसएमई इनोवेटिव डिजाइन स्कीम इंडस्ट्री-एकेडेमिया इंटरफेस पर जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

by intelliberindia

 

रुड़की : डिजाइन विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने ‘एमएसएमई इनोवेटिव (डिजाइन) स्कीम’: इंडस्ट्री-एकेडेमिया इंटरफेस पर डिजाइन इनोवेशन सेंटर, आईआईटी रुड़की, एसएमएयू, हरिद्वार और डीएफओ, एमएसएमई हल्द्वानी के सहयोग से 25 फरवरी, 2023 को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार और आईआईटी रुड़की के बीच पिछले साल हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन के बाद किया गया। मंत्रालय ने एमएसएमई अभिनव (डिजाइन) योजना के प्रचार के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में आईआईटी रुड़की को नामित किया है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय विनिर्माण क्षेत्र और डिजाइन विशेषज्ञता/डिजाइन बिरादरी को एक मंच पर लाना है। इसका उद्देश्य वास्तविक समय डिजाइन समस्याओं, नए उत्पाद विकास और निरंतर सुधार और मौजूदा/नए उत्पादों में मूल्यवर्धन पर विशेषज्ञ सलाह और लागत प्रभावी समाधान प्रदान करना है। यह विशेषज्ञ सलाह नए उत्पाद विकास के साथ-साथ मौजूदा उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए अनुभवी डिजाइनरों द्वारा प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनव शाह (आईएएस), ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, रुड़की थे। अन्य सम्मानित अतिथियों में डॉ. हरिंद्र कुमार गर्ग, अध्यक्ष, एसएमएयू, हरिद्वार, उत्तराखंड; प्रोफेसर अपूर्वा कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स, आईआईटी रुड़की; श्रीयांस जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, टेक्सप्लास ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज, हरिद्वार, उत्तराखंड; प्रो. इंदरदीप सिंह, प्रमुख, डिजाइन विभाग और समन्वयक, डिजाइन इनोवेशन सेंटर, आईआईटी रुड़की; अजय दिगंबर जैन, उपाध्यक्ष, एसएमएयू, हरिद्वार, उत्तराखंड; राज अरोड़ा, महासचिव, एसएमएयू, हरिद्वार, उत्तराखंड; प्रोफेसर सोनल आत्रेय, सहायक प्रोफेसर, डिजाइन विभाग, आईआईटी रुड़की; प्रोफेसर स्मृति सारस्वत, सहायक प्रोफेसर, वास्तुकला और योजना विभाग, आईआईटी रुड़की; प्रो कुमकुम भारती, सहायक प्रोफेसर, आईआईएम काशीपुर शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न क्षेत्रीय उद्योगों और एमएसएमई इकाइयों के प्र प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर के के पंत ने कहा, “हम एमएसएमई मंत्रालय के आभारी हैं कि उन्होंने आईआईटी रुड़की से संपर्क इस हेतु से किया कि देश के एमएसएमई स्वयं के विकास के लिए एक संरचित प्रक्रिया के माध्यम से आईआईटी रुड़की से संपर्क कर सकें। “

अभिनव शाह (आईएएस), संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की ने कहा, “डिजाइन योजना एमएसएमई को आईआईटी रुड़की के डिजाइन इनोवेशन सेंटर से डिजाइन के सभी पहलुओं पर सलाह लेने की अनुमति देगी। इससे एमएसएमई को डिजाइन से संबंधित उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।”

डॉ. हरिंद्र कुमार गर्ग, अध्यक्ष, एसएमएयू, हरिद्वार, उत्तराखंड, ने बताया कि ” एसएमएयू आईआईटी रुड़की के साथ सहयोग कर रहा है क्योंकि अधिक प्रतिस्पर्धात्मकता प्राप्त करने हेतु उत्पाद डिजाइन और विकास में एमएसएमई की सहायता करने का एक साझा लक्ष्य है।“

Related Posts