52
कोटद्वार। नगरनिगम कोटद्वार में हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राणा, प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री शुभम राजपूत, एवं कोटद्वार जिलाध्यक्ष हरीश चंद्र, कोटद्वार जिला उपाध्यक्ष तुषार वर्मा को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया । बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दू समाज पार्टी के प्रति उनकी सक्रियता एवं समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उक्त सभी को पदाधिकारी घोषित किया है और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में पार्टी अधिक मजबूत होगी । साथ ही शर्मा ने बताया कि आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती से अपने प्रत्याशी भी मैदान में उतारेगी, इसके लिए भी पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी एवं हिन्दू समाज पार्टी को मजबूत करने का निर्णय लिया । बैठक में बीना देवी, सुनीता शर्मा, सचिन, विजेंद्र चौहान, रितु वर्मा, शिवानी वर्मा, दीपक, प्रवेश शर्मा, राजाराम रावत, कुलदीप, नवीन आदि मौजूद रहे ।