आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करने पर कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का किया पुतला दहन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री की खूब आलोचना हो रही है। सीएम धामी ने भी अग्रवाल को तलब किया है। वहीं अब इस प्रकरण पर कांग्रेस को भी मुद्दा मिल गया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के आह्वान के बाद जगह जगह प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार में भी एआरटीओ तिराहे पर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया अंत में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया ‌।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कैबिनेट मंत्री ने सड़क में आमजन के साथ जो मारपीट की है वह अत्यंत निंदनीय व गंभीर घटना है । मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पूर्व में भी विधानसभा भर्ती घोटाले में नाम आ चुका है कांग्रेस पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है और उनसे तुरंत इस्तीफे की मांग करती है । उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि इस घटना का संज्ञान व पूर्व में भी अनेक विवादों में घिरे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी आमजन के सहयोग से आंदोलन करने पर बाध्य होगी । इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, महिला मोर्चा अध्यक्ष शकुंतला चौहान, अंकुश घल्ड़ियाल, महावीर सिंह रावत, सेवादल अध्यक्ष राकेश शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ तेजपाल सिंह नेगी, हेमेंद्र पंवार, सुदर्शन रावत, नैना, प्रमोद रावत, सरदार महेंद्र सिंह, रजनीश उप्पल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Related Posts