उत्तरकाशी: पहाड़ी से आया भारी मलबा, हाईवे बंद

by intelliberindia

बड़कोट: भारी बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कहीं नदियां और नाले उफान पर हैं, तो कहीं भूस्खलन हो रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी जिले की यमुना और गंगा घाटी में भी बारिश का सिलसिला जारी है।

भारी बारिया के कारण यमुनोत्री-गंगात्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिल्क्यारा बैंड से आगे और राड़ी टॉप के बीच में फिलहाल बंद हो गया है। पत्थर और मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा।

Related Posts