उत्तरकाशी : आंधी-तूफान से भारी नुकसान, घरों और स्कूल की उड़ गई छतें

by intelliberindia

बड़कोट : नौगांव ब्लॉक की बनाल पट्टी के कई गांवों में आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इससे लोगों को बड़ा नुकसान हुआ। ग्रामिणों ने मुआवजे की मांग की है।

आंधी से जहां लोगों की नकदी फसलें बर्बाद हो गई। वहीं, लोगों के घरों और गौशालाओं को भी भारी क्षति पहुंची है। क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवंत चौहान के साथ पटवारी नुकसान का जायजा लेने पहुंचे।

 

आंधी-तूफान से थानकी, छतरी, गौल और अरुण गांव में भारी नुकसान हुआ है। तूफान के कारण लोगों के घरों की छतें तक उड़ गई। इतना ही नहीं स्कूल की छत भी तूफान से उड़ गई, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी ठप हो गई है।

Related Posts