हरिद्वार। युवती को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में हरिद्वार रानीपुर पुलिस ने एक शॉपिंग मॉल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा के एक गांव निवासी युवती ने रविवार को मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने बताया था कि वह रानीपुर रामधाम कॉलोनी के एक पीजी में रहती थी, इस दौरान उसकी मुलाकात पौड़ी जिले के घमंडपुर कोटद्वार निवासी बृजमोहन से हुई थी, बृजमोहन ने खुद को मैनेजर बताया था और उसकी नौकरी एक मॉल में लगवाई थी। आरोप है कि कुछ दिन पहले बृजमोहन ने उसे अपने कमरे में बुलाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवती का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार देर रात ही आरोपी बृजमोहन को रामधाम कॉलोनी रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
हरिद्वार : रानीपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में कोटद्वार निवासी शॉपिंग मॉल का मैनेजर किया गिरफ्तार
22