15
कोटद्वार । जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को अध्यक्ष सत्यानंद भट्ट की अध्यक्षता में जीएमओयू के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया । इस संबंध में वक्ताओं ने बताया कि जीएमओयू के निवर्तान अध्यक्ष द्वारा वाहन स्वामियों का लगातार उत्पीडन किया जा रहा है । उत्पीड़न से तंग होकर उन्हें मंगलवार से मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बताया कि बुधवार से वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम भी करेंगे । वहीं रामनगर से आए वाहन स्वामियों ने बताया कि उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष की तानाशाही के चलते अपनी सभी बसों का संचालन जीएमओयू कंपनी से हटाकर अपनी नई कंपनी बनाकर किया जा रहा है ।
पूर्व डायरेक्टर व अध्यक्ष विजय माहेश्वरी ने कहा कि वाहन स्वामियों का शोषण उचित नहीं है यदि किसी वाहन स्वामी से कोई गलती होती है तो उसे बुलाकर समझाया जाता है ना कि नोटिस देखकर उनके वाहनों को बाहर कर दिया जाता है वहीं पूर्व डायरेक्टर चंद्र मोहन खर्कवाल ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष के तानाशाही रवैये का मैं पुरजोर विरोध करता हूं । कोई भी वाहन स्वामी बमुश्किल वाहन खरीद पाता है और इस प्रकार से उस वाहन को कई महीनो तक खड़ा करवा दिया जाता है तो यह न्याय संगत नहीं है ।सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कई योजनाओं से वाहन दे रही है । उस वाहन के पीछे कम से कम 6 से 7 लोगों को रोजगार प्राप्त होता है साथ ही उस वाहन का कर्ज, स्टाफ की तनख्वाह, इंश्योरेन्स की रकम भी देनी होती है । धरना दे रहे सभी वाहन स्वामियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मुख्य मांगे, चुनाव को वोटिंग के आधार पर करवाया जाएं, सभी सदस्यों की सदस्यता बहाल की जाए, दो प्रतिशत कमिश्नर का भुगतान किया जाएं पूरी नहीं हो जाती हैं वह चक्का जाम व धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ।