25
सतपुली । हंस हॉस्पिटल चमोलीसैंण सतपुली द्वारा शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया । इस दौरान सतपुली क्षेत्र के स्कूलों के सैंकड़ों विद्यार्थियो और अध्यापकों ने प्रतिभाग किया । काउंसलिंग सेशन में कला, साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थियो के लिए अलग अलग क्षेत्रों में मिलने वाली शिक्षा, रोज़गार और नौकरी की संभावनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । कैरियर काउंसलिंग सेशन की शुरुआत सीएमओ राम सिंह रावत, एचआर पंकज शर्मा तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
हंस हॉस्पिटल चमोलीसैंण सतपुली द्वारा विगत वर्ष भी आयोजन किया गया था और शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र छात्रों के लिए उनके उज्जवल भविष्य को संवारने को लेकर एक दिवसीय करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया और समय समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे । सेशन में वक्ताओं ने बताया कि आज के दौर में सबसे बड़ी प्रतियोगिता अपने आप से है उसके बाद अन्य के साथ प्रतियोगिता करनी होती है । इसलिए हमे अपने लिए लक्ष्य का निर्धारण करना होगा और उसके लिए हमें अपने लक्ष्य के बारे में जानना होगा तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । जानकारी देते हुए बताया गया कि कौन कौन से कोर्स को 10वी ओर 12वीं पास करने के बाद किया जा सकता है । इस दौरान एंट्रेंस एग्जाम, इंटरव्यू की तैयारियों को विस्तार पूर्वक बताया गया । इस दौरान बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता और संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । काउंसलर डॉ आकाश दीप, धीरज सिंह, महिपाल सिंह नेगी, अरविंद आदि ने छात्र छात्राओं की काउंसलिंग कर जानकारी दी । इस अवसर पर हंस हॉस्पिटल चमोलीसैंण के मुकेश रावत, शालनी सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे ।