देवशिला यात्रा का भारत में प्रवेश करते ही भव्य स्वागत, इसी से बनेगी भगवान श्रीराम और मां जानकी की मूर्ति

by intelliberindia

मधुबनी : देवशिला यात्रा सोमवार को मधुबनी जिले के जठही बॉर्डर पहुंची. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में एक बार इसे छू कर प्रणाम करने की होड़ मची रही। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है. राम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम, मां जानकी की मूर्ति को तराशने के लिए 40 टन वजनी पत्थर के दो विशाल टुकड़ों को ले जाने वाली देवशिला यात्रा सोमवार को नेपाल से भारत के मधुबनी जिले के जठही बॉर्डर पहुंची. नेपाल की काली गंडकी नदी के दामोदर कुंड से शालिग्राम की दो देवशिलाएं लाई जा रही हैं.

Related Posts