खाद्य सुरक्षा की टीम ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

by intelliberindia
 
कोटद्वार । खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देश पर कोटद्वार के विभिन्न स्थानों झंडाचौक, रेलवे स्टेशन रोड़, बद्रीनाथ मार्ग, लाल बत्ती चौक आदि स्थानों के खाद्य प्रतिष्ठानों का राजस्व प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर नमूना संग्रहण किया गया । चेकिंग दस्ते ने दुकानदारों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया। उन्हें दर सूची प्रदर्शित करने और विभाग या एसोसिएशन द्वारा निर्धारित दरों पर वस्तुओं को बेचने का निर्देश दिया गया। लोगों को किसी भी तरह की शिकायत होने पर संबंधित विभाग से संपर्क करने की सलाह दी गई। जिला अभिहित अधिकारी एएस रावत ने बताया कि लोगों को किसी भी प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थ न मिले, इसके लिए उनकी टीम समय-समय पर छापेमारी करेगी। दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल, नरेश कुमार, भीम सिंह उपस्थित रहे ।


Related Posts