76
कोटद्वार : डॉ०पी०द०ब०हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज समाजशास्त्र विभाग द्वारा विदाई समारोह एवं विभागीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के द्वारा किया गया, आपने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ. तनु मित्तल ने प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा, द्वितीय स्थान पर सरस्वती, तृतीय स्थान पर अंजली सुयाल रही एवं पारुल और काजल भट्ट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिक्षा कश्यप, द्वितीय स्थान पर गायत्री, तृतीय स्थान पर संतोषी रही, भगवती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ. तनु मित्तल ने बताया इस अवसर पर समाजशास्त्र विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा हिमानी और पूजा को भी पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार सभी विजित छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ ही आपने सभी छात्राओं को मेहनत और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। आपने बताया कि यदि हम ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि अनुराग भट्ट मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल मुस्कान रही। मिस फ्रेशर सृष्टि बिष्ट रही और शिक्षा कश्यप को मिस एक्टिव का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर कई छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा कश्यप और गायत्री के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सुरेखा घिल्डियाल, डॉ. कविता रानी एवं प्रतिभागियों में अनुराग भट्ट, हिमानी, संजना, रश्मि, शालिनी बड़थ्वाल, हिमानी, स्वाति, पूजा, स्वेता, प्रियंका, सिमरन, शिवानी, अंजू, पूनम, अंजू, प्रियंका, अंकिता भट्ट आकृति, शशि कक्तवान, सृष्टि जुयाल, संतोषी, सौरभ, शिक्षा, गायत्री, रंजना, मीनाक्षी, गौरव सहित, कुल 68 छात्र छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।