राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की की पटेल शाखा ने मनाया  वार्षिकोत्सव

by intelliberindia
 
रूडकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की ने आकाश दीप कॉलोनी की पटेल शाखा द्वारा ओमप्रकाश प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संघ संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार, भारत माता एवं माधव राव गोलवलकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर एकल गीत अमृत वचन से किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सहदेव पुंडीर द्वारा कहा गया कि डॉ हेडगेवार ने मंत्र रूप में संघ की प्रार्थना तथा तंत्र रूप में संघ शाखा दी जो भगवा ध्वज की उपस्थिति में कार्य करती है ।
संघ की शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है । व्यक्ति से परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। संघ का उद्देश्य राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना है।इसके लिए संघ स्वयंसेवक समाज में जन जागृति लाकर सज्जन शक्ति को एकत्र कर राष्ट्र निर्माण में लगाने का कार्य करता है। संघ शाखा सामाजिक परिवर्तन का आधार बनेगा संघ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक  क्षेत्र में परिवर्तन करना चाहता है । भारत के वैभवशाली, गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य का निर्माण करने में लगा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में संघ के सेवा कार्यों का वर्णन करते हुए संघ को राष्ट्रभक्त संगठन कहां गया तथा समाज के अधिक से अधिक लोगों को संघ शाखा से जुड़ने के लिए आह्वान किया गया । गणवेश धारी स्वयंसेवकों द्वारा योग, आसन, खेल, दंड, समता का प्रदर्शन किया गया।जिसको दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर महेश, लविश, अमित,  रीना, मोनिका, मनु, सोनिया, स्वाति, पूनम, सुषमा, राकेश, महेश चंद्र, नीरज, बृजपाल, मनप्रीत, सुदेश, सुशील मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
 





Related Posts