276
श्रीनगर: टोयटा का नया शोरूम पौड़ी जिले के श्रीनगर में खुल गया है। यह ट्रस्ट टोयोटा की ब्रांच है। अब लोगों को टोयोटा के वाहनों के लिए देहरादून या दूसरे शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
श्रीनगर की श्रीकोट में खुले इस नए शोरूम में लोगों को टोयोटा के नए वाहनों की हर रेंज मिलेगी। ग्राहकों को काफी समय से इसका इंतजार था। अब तक लोगों को टोयटा के नए वाहनों के लिए ऋषिकेश या फिर देहरादून आना पड़ता था। लेकिन, अब इस समस्या का समाधान हो गया है।