अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा है उचित माध्यम – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी

by intelliberindia
 
कोटद्वार । डॉ पीतांबर दत्त बडथ्वाल हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ  किया। इस दौरान समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की  रंगारंग प्रस्तुति दी। महाविद्यालय ने उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया । महाविद्यालय के छात्र संघ ने विधानसभा अध्यक्ष को कॉलेज के विकास से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र संघ की मांगों को मानने और कॉलेज का विकास करने का आश्वासन दिया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को वार्षिकोत्सव की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पुरस्कार समारोह में उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान होता हैं, जो अपने शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन करते है। कहा कि शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो हमें अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है। हमारे समाज के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण संसाधन है, जो हमें विकास और प्रगति की ओर ले जाता है। शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के बल पर हम अपने समाज को एक बेहतर और उन्नत भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। वार्षिकोत्सव समारोह में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार, डॉ देवेंद्र सिंह चौहान, डॉ मनीष कुमार, प्रोo विजय कुमार अग्रवाल, डॉ शोभा रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, छात्र संघ सचिव शुभम सुयाल, शिखर अग्रवाल, आशा डबराल, नीरू बाला खंतवाल, रितु चमोली, सौरभ नौडियाल आदि मौजूद रहे।


Related Posts