धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व, धूं धूं कर जले रावण

by intelliberindia
 
कोटद्वार । शहर में बुराई पर सच्चाई का प्रतीक विजय दशमी पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। मंगलवार देरशाम यहां ग्रास्टनगंज स्थित रामलीला ग्राउंड में तीन रामलीला कमेटी बाल रामलीला कमेटी, श्री रामलीला कमेटी व गढ़ रामलीला कमेटी ने अलग-अलग तीन रावणों के पुतले जलाए । इस दौरान अतिशबाजी की गई, जिससे आसमान जगमगा उठा। हजारों लोगों ने आतिशबाजी का नजारा देखा । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भी उपस्थित हुई । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें भगवान श्रीराम की शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह पर्व हमें जीवन में नई सीख देना वाला है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में जागरूकता आई है। उन्होंने श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान कलाकारों ने राम और रावण युद्ध का सुंदर चित्रण किया तत्पश्चात रावण वध के बाद रावण के पुतलों को आग के हवाले किया गया ।

Related Posts