सरकारी एडिप योजना के तहत श्रवण यन्त्र का किया वितरण

रुड़की : अनुश्रुति एकेडमी फार दी डेफ, आई0आई0टी रूड़की, में अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग डिसएबिलिटीज (दिव्यांगजन), नोएडा, की तरफ से एक ‘श्रवण यंत्र वितरण शिविर‘ लगाया गया जिसमें लगभग 46 बधिर बच्चों को सरकारी ‘‘दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता‘‘ योजना (एडिप योजना) के तहत सुधांशु कुमार विकास व उनकी टीम के द्वारा कान की मशीन वितरित की र्गइं। इस कैम्प का उद्घाटन विद्यालय की अध्यक्षा डॉ. हेमा पन्त, उपाध्यक्ष प्रो. टशी नौटियाल, मैनेजर प्रो. नवनीत अरोड़ा, स्पीच थैरापिस्ट एवं आडियोलाजिस्ट डॉ. सुनाली विज धवन व समीक्षा प्रेमी और दिव्यांगजन इंस्टीट्यूट, नोएडा, से आये सुधांशु जी आदि के द्वारा किया गया।
सुधांशु कुमार ने बताया कि एडिप योजना 1981 से परिचालन में है, जिसका मुख्य उद्देश्य टिकाऊ, परिष्कृत और वैज्ञानिक रूप से निर्मित, आधुनिक, मानक एड और उपकरणों की खरीद में जरूरतमंद विकलांगों की सहायता करना है जो विकलांगता के प्रभाव को कम करके उनके शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा दे सकते हैं। उनकी आर्थिक क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। सहायक उपकरणों के द्वारा दिव्यांगों को उनके स्वतंत्र कामकाज में सुधार लाने और विकलांगता के प्रभाव को कम करने में सहायता होती है।
विद्यालय की अध्यक्षा डॉ. हेमा पन्त ने अभिभावकों से यह निवेदन किया कि वह अपने छात्र-छात्राओं के सुनने की शक्ति को विकसित करने में मद्द करें। स्कूल में हर वर्ष विभिन्न प्रकार के आडियोलाजीकल टेस्ट (सुनने की जाॅच) किये जा रहे है जिसकी मद्द से बच्चों के सुनने की शक्ति की जाॅच की जाती है और उचित श्रवण यन्त्र के समय से नियमित उपयोग से भविष्य में आने वाली परेशानियों को कम किया जा सकता है।
अनुश्रुति स्कूल के मैनेजर प्रो. नवनीत अरोड़ा जी ने बताया कि स्कूल में आयोजित इस कैम्प, जिसमें बच्चों को हियरिंग ऐड वितरित की जायेंगी, जिससे बच्चों को सुनने व समझने में अच्छी मद्द मिलगी। उन्होने सभागार में उपस्थित सभी बच्चों एवं अभिभावकों को शुभकामनायें देते हुए उनके हौसले की सराहना की। इस कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।