कालागढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ की मौत से मचा हड़कंप

by intelliberindia
 
कालागढ़ । कालागढ़ टाइगर रिजर्व के सोनानदी वन रेंज में एक करीब पांच साल के बाघ की मौत से वनाधिकारियों में भारी हड़कंप मच गया। मौके पर तीन सदस्य पशु चिकित्सकों के पैनल ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया। उसके तमाम अंग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जांच के बिसरा बरेली एवं खाल आदि का सैंपल भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून को भेजा गया है। वनाधिकारियों की उपस्थिति में स्टाफ ने बाघ के शव को जलाकर नष्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सोनानदी वन रेंज के कालागढ़ पश्चिमी बीट के नलकटटा कक्ष संख्या 6 में गश्त के दौरान वन रक्षकों को एक सोत में पानी में एक टाइगर बैठे होने की पोजीशन में दिखाई दिया। काफी समय तक वन रक्षक वह कुछ हलचल करेगा,यह सोच कर दूर से उसपर नजर बनाए रहे। परंतु उसके द्वारा कोई हरकत नहीं करने से वन रक्षक धीरे धीरे उसके नजदीक पहुंचे। पता चला कि पानी में बैठा हुआ बाघ मृत है। सूचना पर वनाधिकारियों ने मौका मुआयना करने के बाद कार्बेट पार्क के पशु चिकित्सक डॉ दुष्यंत कुमार एवं दो पशु चिकित्सक कोटद्वार से बुलाकर तीन सदस्य डाक्टरों के पैनल से बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया।
कालागढ़ टाइगर रिजर्व के डीएफओ नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि दो टाइगर के आपसी लड़ाई के परिणामस्वरूप एक टाइगर घायल हो गया। इस कारण से उसकी मौत हो गई। परंतु जांच रिपोर्ट बरेली ओर देहरादून में भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद बाघ की मौत के कारणों का सही से पता चल सकेगा। उसके तमाम अंग पूरी तरह सुरक्षित मिले हैं।

Related Posts