सीओ शिवराज सिंह राणा ने थाना बनबसा का किया औचक निरिक्षण, दिए निर्देश

by intelliberindia
चम्पावत : जनपद चम्पावत के सर्किल टनकपुर में नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा द्वारा किया गया थाना बनबसा का आकस्मिक निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का लिया गया सम्मेलन। आज 03 फरवरी 2024 को पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर शिवराज सिंह राणा द्वारा थाना बनबसा का निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, दंगा नियत्रण शस्त्रों/टियर गैस, सीसीटीएनएस, लावारिस मालों/ वाहनों, मैस, बैरक, परिसर, सरकारी आवास आदि का निरीक्षण किया गया साथ ही थाना व चौकीयों में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगणों को शस्त्रों के संबंध में जानकारी देते हुए शस्त्राभ्यास कराया गया एवं आपदा उपकरणों के संबंध में जानकारी दी गयी।
थाना बनबसा उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह को आपदा उपकरणों को ठीक व तैयारी की दशा में रखने, नियमित रूप से शस्त्रों/ थाना परिसर की साफ सफाई कराये जाने, सप्ताह में एक बार सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से  शस्त्राभ्यास कराये जाने, लावारिस मालों/वाहनों का निस्तारण कराये जाने आदि सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए गए। 
 





Related Posts