चमोली : शराब के नशे में जंगल में लगा रहे थे आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे पर कमेडा नामक स्थान के पास रविवार की रात्रि को एक वाहन में सवार नशे की हालत में चार युवकों ने सड़क के किनारे घास और झाडियों में आग लगाकर कर्णप्रयाग की ओर भाग रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

वर्चुअल थाना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में गौचर पुलिस चौकी की ओर से कोतवाली कर्णप्रयाग पर सूचना दी गई की एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी नंबर यू0के0 12 एफ 7897 में सवार अज्ञात व्यक्तियों ने कमेडा गौचर के पास में सड़क किनारे घास तथा झाड़ियां में आग लगाकर कर्णप्रयाग की तरफ भाग गए है। आग लगाने की  सूचना की गंभीरता की दृष्टिगत कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने रात्रि में बाजार चौकी पर इस बोलेरो वाहन को रुकवाया गया तथा चैकिंग की गई तो उसमें चार व्यक्ति जो शराब के नशे में थे। जिन्हे पकड कर मेडिकल कराया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। वाहन को धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य सवार तीन व्यक्तियों को धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। आग लगाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने कोतवाली कर्णप्रयाग पर पहुंच कर चारों व्यक्तियों से आग लगाने से संबंधित पूछताछ की गयी तथा पुलिस की ओर से वैधानिक कार्रवाई के बाद वन विभाग की टीम ने चारों व्यक्तियों के विरुद्ध वन अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करने के लिए अपनी सुपुर्दगी में लेकर धनपुर रेंज गौचर लेकर गई है।

पकड़े गये युवक

  1. अंकित भंडारी पुत्र बलवंत सिंह भंडारी, उम्र 27, निवासी प्रेम नगर श्रीनगर रोड पौड़ी
  2. मनीष भंडारी पुत्र जीत सिंह भंडारी 28 वर्ष,  निवासी ग्राम पाली पोस्ट ऑफिस पाब्लो, जिला पौड़ी गढ़वाल
  3. नवीन नेगी पुत्र पृथ्वी सिंह नेगी 45 वर्ष, निवासी सीएमओ ऑफिस आवासीय परिसर निकट तारा लॉज पौड़ी।
  4. तनुज रावत पुत्र महिपाल सिंह रावत 28 वर्ष, निवासी सुभाष नगर, नगर पालिका गोपेश्वर।

Related Posts