पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पोखरी के विनायधार में धरने पर बैठे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को समर्थन देने के लिए रविवार को बदरीनाथ विधान सभा के विधायक राजेंद्र भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रंजनी भंडारी धरना स्थल पहुंचे। गौरतलब है कि नौली-धौतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों की ओर से बीते 30 तीनों से पोखरी के विनायक धार में धरना दिया जा रहा है। धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को समर्थन देने के लिए रविवार को विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष धरना स्थल पर पहुंचे है। विधायक ने कहा मोटर मार्ग निर्माण की मांग शासन और सरकार के समक्ष रखी है। अब शासनादेश जारी करना सरकार का काम है। जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा नौली-धोतीधार मोटर तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इस मोटर मार्ग निर्माण को आवश्यक है। क्षेत्रीय जनता को इसके लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, विक्रम सिंह बासकंडी, गजेन्द्र सिंह, राकेश पन्त, ओमप्रकाश चमोला, संदीप बर्त्वाल आदि मौजूद थे।
चमोली : विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों को समर्थन
42