चमोली : देवाल के नव निर्मित विकास खंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन

by intelliberindia

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड कार्यालय के नवनिर्मित भवन का सोमवार को विधि विधान मन्त्रोंच्चारण के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया गया। तीन करोड 27 की लागत से बने देवाल विकास खंड कार्यालय  भवन में कामकाज शुरू कर दिया है। क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि विकास खंड कार्यालय बनने से विकास कार्यों को तेजी मिलेगी और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

इस मौके पर गुरु रामराय पब्लिक स्कूल, हिमाचल पब्लिक स्कूल, शिशु और विद्या मंदिर के छात्रों के साथ ही महिला मंगल दलों ने भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिपंस आशा धपोला, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, बीडीओ बीएस राणा, क्षेपंस रूप सिंह कुंवर, पान सिंह तुलेरा, प्रधान दिलमणी जोशी, इन्द्र सिंह राणा, गौरव जोशी, गणेश जोशी, मनोज कुमार, एसडीओ कापरेटिव कैलाश कुनियाल, हीरा पहाड़ी, खीम सिंह, कृपाल भंडारी आदि मौजूद थे।

Related Posts