गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर नगर में बीते सात वर्षों से आयोजित होने वाली रामलीला को लेकर संयुक्त रामलीला मंच ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिसे लेकर शुक्रवार को मंच ने रामलीला का प्रोमो जारी कर दिया है। गोपेश्वर के गढवाल मंडल विकास निगम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा और नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान प्रोमो को जारी किया। सीडीओ ने कहा कि नई तकनीक के प्रयोग से संयुक्त रामलीला मंच ने रामलीला के मंचन को नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, प्रबंधक राजकुमार, हेमंत दरमोड़ा, हरीश भट्ट, हर्षवर्द्धन मैठाणी, सुरेंद्र रावत, अजय लिंगवाल, देवेंद्र गौड़, रिया, अमृता, खुशी नौटियाल, शांति भूषण, प्रकाश नेगी आदि मौजूद थे।
सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्रा और नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने संयुक्त रामलीला मंच ने रामलीला का प्रोमो किया जारी
43