67
गोपेश्वर/ जोशीमठ/ दिल्ली : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने गढ़वाल लोक सभा सांसद तीरथ सिंह रावत के दिल्ली आवास पर भेंट की तथा पाण्डुकेश्वर गांव में 7 फरवरी से आयोजित हो रहे विशाल कुबेर महायज्ञ तथा भागवत पाठ मे पधारने का आमंत्रण पत्र दिया। साथ ही आगामी 2024 लोक सभा चुनाव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ दी । कहा कि भगवान बदरीविशाल एवं बाबा केदारनाथ एवं कुबेर भगवान की निरन्तर कृपा बनी रहे।इस अवसर पर बीकेटीसी पूर्व सदस्य जयदीप मेहता, वरिष्ठ भाजपाई गिरीश चन्द्र भट्ट मौजूद रहे। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों से अनुरोध है कि इस शुभ अवसर पर आप लोग भी पांडुकेश्वर 7 फरवरी से 14 फरवरी तक कुबेर महायज्ञ तथा श्रीमदभागवत कथा में पहुंचे। उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के व्यास हैं।