हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ऑनलाइन नामांकन, गिनाई अपने कार्यकाल की उपलब्धियां

by intelliberindia

हरिद्वार : लोकसभा सीट हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को अपना ऑनलाइन नामांकन दाखिल किया है। ऑनलाइन नामांकन करने वालों में त्रिवेंद्र सिंह रावत का उत्तराखंड में पहला नाम है। आगामी 26 मार्च को फिजिकली नामांकन भी करेंगे। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में ऑनलाइन नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भाजपा प्रत्याशियों से ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने का आह्वान किया था, उन्हीं के आह्वान पर उन्होंने ऑनलाइन नामांकन दाखिल किया है। ऑनलाइन नामांकन से जहां बजट कम लगता है, वहीं डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा मिलता है। इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, लोकसभा संयोजक आदित्य चौहान समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts