53
देहरादून: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया था। उनका इस्तीफा देने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो भाजपा ज्वाइन करेंगे। सूत्रों की मानें तो दीपक बाली भाजपा आज ही ज्वाइन करने वाले हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की उनके साथ डील हो चुकी है। डील निकाय चुनाव को लेकर है। हालांकि, अब तक स्थिति साफ नहीं है कि डील कस बात को लेकर हुई है। लेकिन, एक बात साफ है कि काशीपुर में अच्छी पकड़ रखने वाले दीपक बाली भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं। कर्नल अजय कोठियाल के भाजपा छोड़ने के बाद से आप को कई झटके लग चुके हैं।