उत्तराखंड से बड़ी खबर : सरकार ने फिर किया IAS और PCS अधिकारियों के तबादले

by intelliberindia

देहरादून: सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर IAS और PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं पिछले दिनों भी सरकार ने बड़े स्तर पर IAS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए थे। धामी सरकार लगातार अधिकारियों के विभागों में बदलाव कर रही है।

IAS अरविंद सिंह ह्यांकी को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। रंजीत कुमार सिन्हा से सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वहीं, IAS आशीष कुमार श्रीवास्तव से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी भी वापस ले ली गई है।

रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक आयुक्त उद्योग, उत्तराखंड मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी ले ली गई है। वहीं रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है।

IAS रोहित मीणा को महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड और मुख्य कार्यवाहक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है।

सी रवि शंकर को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। PCS जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नजूल उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Related Posts