61
देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार 2.0 कार्यकाल का नौकरशाही में सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है। इनमे 21 आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है। शासन द्वारा जारी हुई इस सूची में मुख्य सचिव एसएस संधू, एसीएस राधा रतूड़ी सहित 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं।
आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार अब सूचना विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वहीं स्वास्थ्य सचिव पद से पंकज पांडे की छुट्टी कर दी गई है। राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।