दिव्यांग बच्चों को वितरित किए सहायता उपकरण

by intelliberindia
 
कोटद्वार । समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण वितरित किए जाने हेतु शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर ब्लॉक संसाधन केंद्र सुखरो, कोटद्वार के प्रांगण में आयोजित किया गया । शिविर में दुगड्डा सहित जयहरीखाल, यमकेश्वर, रिखणीखाल एवं नैनीडांडा विकास खण्डों के पूर्व से चिन्हित 50 बच्चों में से 37 बच्चों को एलिम्को संस्था कानपुर के सहयोग से सहायता उपकरण निशुल्क वितरित किए गए इनमें व्हीलचेयर, कैलीपर्स कान की मशीनें, कृत्रिम जूते, सीपी चेयर, सेंसर्ड वाकिंग स्टिक मानसिक बच्चों हेतु एमएसआईडी किट आदि वितरित किए गए। इस दौरान प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी सूरत सिंह पंवार, एलिम्को कानपुर से आए विशाल मौर्य, नरेंद्र कुमार, दीपक, भारत भूषण परमार , डॉ शिवकुमार भारद्वाज, ब्लॉक समन्वयक अजय नौडियाल, सुधीर अग्रवाल, उमेश कुमार वर्मा, उमा बुडाकोटी, जयंती बिष्ट, जयप्रकाश केष्टवाल, स्पेशल एजुकेटर पुष्पा रावत, भावना राणा, विनोद कुमार पटेल, संजय कुमार, विकास नेगी, भारत कुमार, जाहिद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related Posts