62
कोटद्वार । आगामी 1 सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाली अग्नि वीर भर्ती को अग्रसरित करते हुए अब 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा । लगातार हो रही मूसलाधार बारिश व आपदा के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है । उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रास्ते बंद हो रहे हैं साथ ही अभी आई हुई आपदा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है । ताकि अग्नि वीर भर्ती में शामिल होने वाले सभी युवा इसमें शामिल हो सके । किसी भी युवा को किसी भी कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े ।