एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की वर्चुअल बैठक

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। अपर जिलाधिकारी चमोली डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने वर्चुअल माध्यम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षित उपाय करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

अपर जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों को निर्देशित किया कि सड़कों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता पर सुधारीकरण कार्य किए जाए। दुर्घटना संभावित स्थलों पर पैराफीट, क्रैशबैरियर एवं साइनेज लगाए जाए। सड़कों पर रोड सेफ्टी ऑडिट कार्य शीघ्र पूरा करें। पुलिस, परिवहन एवं एसडीएम अपने क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की चेकिंग पर विशेष ध्यान दें। ओवर स्पीड एवं ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान पूर्व में घटित सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं क्षति, ब्लैक स्पॉट पर संचालित सुरक्षात्मक कार्यो की गहनता से समीक्षा की गई और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसीएमओ डॉ. उमा रावत, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि राजबीर सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

Related Posts