71
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में शुक्रवार को एनसीसी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया गया । जिसमें 31 यूके बटालियन से आए हवलदार धर्मपाल सिंह एवं हवलदार ध्यान सिंह ने छात्र-छात्राओं को फिजिकल टेस्ट, लिखित टेस्ट व मेडिकल कराया गया जिसमें 60 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी छात्र-छात्राओं को एनसीसी में नामांकन होने की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी कैंडिटो को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। सभी नामांकन एनसीसी अधिकारी डॉ. लेफ्टिनेंट देवेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में हुए। जिसमें द्वितीय व तृतीय वर्ष के कैडेटों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।