52
कोटद्वार । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश के कोटद्वार आगमन पर भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार ने एक स्वागत समारोह के प्राइड मॉल के बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राकेश, राज्य महिला प्रभारी सीमा जोहर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात जिला प्रभारी दिनेश जुयाल ने केंद्रीय प्रभारी राकेश का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । आगे कार्यक्रम का आयोजन गणेश वंदना और स्वागत गीत के साथ बालिका कनिष्क सिंह और मंजरी द्विवेदी ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया, इसके उपरांत योग की प्रस्तुतियां दी गई ।
मंच का संचालन जिला युवा प्रभारी जितेंद्र काला ने किया । कार्यक्रम में मंच पर आसीन पूर्व मंडल प्रभारी भगवती प्रसाद जुयाल, मंडल प्रभारी अमित सजवान, राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान भास्कर आली, राज्य प्रभारी सीमा जोहर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत, विशिष्ट अतिथि में सिद्धबली समिति के अध्यक्ष जेपी ध्यानी, गढ़वाल सभा अध्यक्ष सीपी शर्मा, भारत विकास परिषद के राजदीप महेश्वरी, बालाजी मंदिर से दिनेश आलड़ी, सामाजिक संस्था रक्तदान से दलजीत सिंह, पूर्व सैनिक परिषद गोपाल कृष्ण बर्थवाल, आर्य समाज से सुखदेव शास्त्री, कावड़ सेवा समिति से पूर्ण चंद्र पुरी उपस्थित रहे ।