भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में 50वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह हुआ शुरू

by intelliberindia
 
जयहरीखाल :  भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में आज वृहस्पतिवार को पचासवा वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुरू हुआ। प्राचार्या प्रो. लवनी रानी राजवंशी की अध्यक्षता और क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी देखरेख में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय कॉलेज प्रांगण में हुई 100 मीटर दौड़ में निषेद, आदित्य एवं शहीद एवं छात्रा वर्ग मै तनूजा, अंजलि, आयुषी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही । 200 मीटर अमित, निषेद, आदित्य तथा छात्रा वर्ग मै साक्षी तनूजा आयुषी क्रमशः रहे । वहीं 1500 मीटर दौड़ मै प्रफुल्ल नेगी, भास्कर गुसाईं व अमित तथा छात्रा वर्ग मै सोनम, साक्षी एवं आयुषी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रही ।
गोला फेंक में निषेद प्रथम, भास्कर द्वितीय, सर्वेद्र तृतीय रहे। छात्राओं की गोलाफेंक में  तनूजा, सोनम एवं मीनाक्षी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे । बैडमिंटन मै सोनम, साक्षी, नेहा तथा छात्र वर्ग मै अक्षित, कृष एवं आदित्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे । वहीं टेबल टेनिस मै साधना, साक्षी, व पूनम तथा छात्र वर्ग मै आदित्य, रोहित व कृष क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे । प्रतियोगिता को संपन्न करने में प्रो. एसपी मधवाल, डॉ. वीके सैनी, डॉ. संजय मदान, डॉ. डीसी बेबनी, डॉ. कमल कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. मनोज कुमार परमार, डॉ. वरुण कुमार, शुभम काला, अजय रावत अभिषेक कुकरेती, कृतका क्षेत्री, अर्चना नौटियाल, श्रद्धा भारती, गुंजन आर्य, विमल रावत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजीव रजवार, आशीष राणा आदि का सहयोग रहा ।





Related Posts