शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए 45 गुरुजन होंगे सम्‍मानित

by intelliberindia
 
कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से 25 अप्रैल को शिक्षक सम्‍मान समारोह – 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए बतौर मुख्‍य अतिथि प्रख्‍यात पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी 45 शिक्षकों को सम्‍मानित करेंगे। संस्‍थान के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि गढ़वाल राइफल्‍स के संस्‍थापक लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी की स्‍मृति में आईएचएमएस कॉलेज की ओर से प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए शिक्षकों को सम्‍मानित किया जाता है। उन्‍होंने बताया कि गत दिनों कोटद्वार और निकटतम पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जला रहे शिक्षकों का चयन कर उनको व्‍टसऐप ग्रुप में एक लिंक के माध्‍यम से सम्‍मान समारोह के लिए अपना पंजीकरण करने का आग्रह किया गया था। जिसमें 45 शिक्षकों ने अपना पंजीकरण कराया। बताया कि 25 अप्रैल को दोपहर बाद ठीक 3 बजे बतौर मुख्‍य अतिथि प्रख्‍यात पर्यावरणविद्, पद्मश्री, पद्भूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी सम्‍मान समारोह का शुभारंभ करेंगे। वे विभिन्‍न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के 6 प्रधानाचार्यों को स्‍मृति चिन्‍ह और 39 शिक्षकों को प्रशस्‍तिपत्र के साथ सम्‍मानित करेंगे। उन्‍होंने सम्‍मानित होने वाले सभी गुरुजनों को 3 बजे से पूर्व बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कॉलेज परिसर में पहुंचने का आग्रह किया है।

Related Posts