चमोली में कंरट की चपेट में आने 16 लोगों की मौत, दस घायल

by intelliberindia
  • घायलों में से छह को किया एम्स ऋषिकेश किया रैफर, चार का जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार
  • सीएम ने दिए घायल को एक-एक लाख व मृतकों को पांच-पांच लाख की राहत राशि देने के निर्देश
  • घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जायेगाः धन सिंह रावत
  • डीएम ने घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के दिए आदेश

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिल के चमोली कस्बे में नमामि गंगे परियोजना के परिसर में करंट की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 लोग घायल हो गये है। घटना में एक की मौत मंगलवार को हो गई थी। घायलों में से छह को प्राथमिक उपचार के बाद एअर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। मुख्यमंत्री की ओर से तत्काल घायलों को एक-एक लाख तथा मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि देने के निर्देश भी दिए है। घालयों का हालचाल जानने जिला चिकित्सालय पहुंचे चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश भी जिलाधिकारी चमोली की ओर से दे दिए गये है।

घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को बीते रोज नमामि गंगे परियोजना के प्लांट में कार्यरत गणेश लाल पुत्र महेंद्र लाल निवासी ग्राम हरमनी उम्र 27 वर्ष की की मौत हो गई थी। परिजन मृतक के परिजन जब सुबह घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें मौत के कारण जानने का प्रयास किया। इस बीच वहां स्थानीय लोगों के साथ ही गांव के लोग भी एकत्र हो गये। इस बीच पुलिस और होमगार्ड के जवान जब वहां पहुंचे तो उन्होंने पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू की तो इसी बीच प्लांट में बिजली का करंट दौड़ पड़ा बताया जा रहा है कि करंट इतना तेज था की लोगों के शरीर तक फट गए। करंट आने के बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई और उसमें धमाका हो गया। और वहां एत्रक सभी 25 लोग इसकी चपेट में आय गये। जिससे 15 लोगों की मौत हो गयी। जबकि दस लोग घायल हो गये है। मृतकों में एक पुलिस का जवान तथा तीन होमगार्ड के जवानों की भी मौत हो गई है।

वर्चुअल थाने से मिली जानकारी के अनुसार चमोली में बने नमामि गंगे परियोजना के प्लांट में करंट फैलने से 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घालय हो गये है। घटना की जानकारी मिलते हुए प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक थराली भूपाल राम, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, सीडीओ डा. ललित नारायण मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, हरक सिंह रावत, कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सजवाण, नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, भाजपा के नवल भट्ट

घटना के मृतक
1- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चैकी प्रभारी पीपलकोटी कोतवाली चमोली
2- होमगार्ड मुकुंदी राम पुत्र श्यामदास निवासी हरमनी चमोली उम्र 55
3- होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली गोपेश्वर चमोली।
5-सुमित पुत्र स्व. चंद्र सिंह निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमनी चमोली उम्र 33 वर्ष
7- देवी लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी उम्र 45 वर्ष
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हरमनी
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी हरमनी उम्र 38 वर्ष
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाडुली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
11- मनोज कुमार निवासी हरमनी चमोली उम्र 38 वर्ष
12- सुखदेव पुत्र ऐलमदास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 33 वर्ष
15- महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 48 वर्ष
16- गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 27 वर्ष

घटना के घायल
1- महेश कुमार पुत्र रूपदास निवासी खौनुरी चमोली उम्र 32 वर्ष
2- नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी – उम्र 35
3- आनंद पुत्र गम्मालाल, पाटुली गोपेश्वर उम्र 42
4- धीरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी चमोली उम्र 41
5- पवन राठौर पुत्र उदय सिंह निवासी चमोली
6- सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली उम्र 27
7- सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन निवासी रूद्रप्रयाग उम्र 34
8- पीआरडी जवान रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल निवासी खैनुरी चमोली उम्र 48 वर्ष
9- सुशील खत्री पुत्र दौलत सिंह निवासी रांगतौली चमोली उम्र 27 वर्ष
10- जयदीप पुत्र हरीश निवासी हरमनी चमोली उम्र 20 वर्ष।

 

सीएम ने किया घटना पर गहरा दुःख व्यक्त
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 15 लोगों के घायल एवं हताहत होने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम से ली घटना की जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी चमोली ने अपर जिलाधिकारी चमोली को एक सप्ताह के अन्दर घटना की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिये हैं। सभी गम्भीर घायलों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जिला प्रशासन से हर अपडेट की जानकारी ले रहे हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत जिला चिकित्सालय पहुंचे तथा घायल को उपचार करने तथा घटना की जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी चमोली ने इस घटना की मजिस्ट्रीय जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने बताया कि इस घटना में 15 लोगों की मौत हुई है जबकि दस लोग घालय हुए है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एअर एंबुलेंस से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी की मुख्यमंत्री को भी यहां आना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकाप्टर उडान नहीं भर पा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी दूरभाष पर सीएम से बात हुई है। सीएम ने सभी घायलों का उपचार सरकारी खर्चें पर करवाने के निर्देंश देने के साथ ही घायलो को एक-एक लाख और मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश भी दिए है।

अचानक कैसे फैला करंट बना हुआ है रहस्य
सुबह मंगलवार को नमामि गंगे परियोजना परिसर में जब मृतक गणेश के परिजन पहुंचे थे उससे काफी देर तक वहां पर कोई करंट नहीं था लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि पूरे परिसर में एकाएक करंट दौड़ने लगा और उसके चपेट में 25 लोग आ गये जिससे यह हादसा हो गया। इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पूर्व में भी हुई थी करंट लगने की घटना नेपाली परिवार आया था चपेट में
बताया जा रहा है कि पूर्व में भी यहां पर ऐसे ही करंट लगने की घटना घटित हुई थी जिसमें एक नेपाली परिवार इसकी चेपट में आ गया था जिसमें नेपाली परिवार के लोगों के अंगभंग हो गये थे।

एक परिवार के तीन तथा दूसरे परिवार के दो लोगों की मौत
इस घटना में एक परिवार के तीन लोगों की तथा दूसरे परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को हरमनी निवासी मृतक गणेश लाल के पिता महेंद्र लाल और मृतका का भाई दीपू कुमार बुधवार को यहां पहुंचे थे और उन दोनों की भी इस घटना में मौत हो गई है। जबकि पाडुली निवासी होमगार्ड सिपाही सोबत लाल का पुत्र विपिन 26 वर्ष किसी काम से अपने पिता से मिलने गया था। उसकी भी अपने पिता के साथ घटना में मौत हो गई है।

कांग्रेस पार्टी ने की मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, मृतकों को 25-25 लाख का मुआवजा व परिजनों को सरकारी नौकरी की मांग
कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण ने कहा कि नमामि गंगे के इस प्लांट में यह दूसरी घटना है पहली घटना में नेपाली परिवार करंट की चपेट में आया था और इस बार बड़ा हादसा समाने आया है। उनका आरोप है कि इससे साफ लगता है कि इस प्लांट को संचालित करने वाले कंपनी ने यहां पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये है। जिससे इन पर इस घटना के लिए एफआरआई दर्ज की जानी चाहिए साथ उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि मृतकों के परिजनों को कम से कम 25-25 लाख का मुआवजा दिया जाए तथा उनके परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाए। उनका यह भी आरोप है कि गणेश लाल की मौत मंगलवार की सांय को होना बताया जा रहा है इसके बाद कंपनी ने अपने आदमी की कोई सूचना नहीं ली और सुबह जब मृतक के परिजन वहां पहुंचे तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ। यदि मंगलवार को ही गणेश लाल की मौत का पता चल जाता तो आज इतनी बड़ी घटना घटित नहीं होती। इस लिए इस घटना की उच्च स्तरीय जांच और हादसे के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए यह मांग कांग्रेस पार्टी करती है।

 

Related Posts