19
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तराखंड एसटीएफ का अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देश– किसी भी सूरत में बच ना पाएं वन्य जीव तस्कर।
- उत्तराखंड एसटीएफ की सूचना पर यू.पी.एसटीएफ तथा डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त गिरोह की तोड़ी कमर–02 हाथी दांत के साथ तीन गिरफ्तार
- वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में एसटीएफ उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश एसटीएफ तथा वाइल्ड लाइफ क्राइम कस्ट्रोल ब्यूरो दिल्ली की संयुक्त कार्यवाही में उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली क्षेत्र से लाखों रुपए के कीमती 02 अदद हाथी दांत के साथ 03 अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार ।
देहरादून : देश में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार उत्तराखंड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है की वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए|
इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ को वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ, उत्तर प्रदेश एसटीएफ तथा डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन में आज उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र से 03 अन्तर्राज्यीय वनजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उसने कब्जे से 02 अदद हाथी दांत (करीब सवा तीन फुट लंबाई के) बरामद किए गए। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे, एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार व आरक्षी दीपक भट्ट की विशेष भूमिका रही।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा आज उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है। जिसमें 03 शातिर वन्यजीव तस्करों को 02 हाथी दाँत के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों का लम्बे समय से उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश सीमावर्ती जनपदों में वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ को मिल रहा था, जिसपर हमारी एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्यवाही हेतु लगाया गया था, आज इन तस्करों का भारी मात्रा में वनजीव अंगो के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली में लोकेशन मिलने पर टीम द्वारा तुरन्त उत्तर प्रदेश एसटीएफ से सम्पर्क कर उन्हें साथ लेकर बरेली के थाना सीवी गंज क्षेत्र में कार्यवाही कर रेड की गयी जिसमें टीम द्वारा 03 वन्यजीव तस्करों को 02 हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया। इस हाथी का शिकार कब कहाँ किस जंगल में किस तरह किया गया, यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा । हाथी जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना सीवीगंज जनपद बरेली में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण
- आदित्य विक्रम पुत्र सत्येंद्र सिंह, निवासी मां वैष्णो कुंज, ग्रीन पार्क, थाना बारादरी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 24 वर्ष।
- नत्था सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरदयाल सिंह निवासी गंगा बेहड़ फॉर्म, थाना मिगहसन, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश। हाल नानकमत्ता गुरुद्वारा, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 45 वर्ष।
- करण सिंह पुत्र स्वर्गीय सेवाराम निवासी, गली नंबर 1 मकान नंबर 3 थाना बारादरी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 40 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
- 02 हाथी दांत (प्रत्येक की लंबाई करीब सवा तीन फुट) ।
गिरफ्तार करने वाली उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम
- निरीक्षक एमपी सिंह
- उ0नि0 केजी मठपाल
- मु0आ0 महेन्द्र गिरि
- मु0आ0 किशोर कुमार
- आरक्षी दीपक भट्ट
- आरक्षी मोहित वर्मा
- मु0आ0 रविन्द्र बिष्ट
गिरफ्तार करने वाली यूपी एसटीएफ टीम
- उप निरीक्षक राशिद अली
- हेड कांस्टेबल संदीप कुमार
- कांस्टेबल शिव ओम पाठक
- कांस्टेबल संजय यादव
- हेड कांस्टेबल खान मोहम्मद
- हेड कांस्टेबल चालक मनोज अवस्थी