हरिद्वार : श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल हरिद्वार में यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव गुप्ता ने दूरबीन द्वारा खराब किडनी निकालने का सफल ऑपरेशन किया। यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि मरीज दीपा मेहरा (50 वर्ष) जो की भूमानंद हॉस्पिटल में पेट के दाहिने तरफ दर्द की शिकायत लेकर आई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें कुछ आवश्यक जांच करवाने को कहा। जांच में पता चला कि दाहिनी किडनी खराब हो चुकी है और उसमें बड़ा पत्थर भी है । सीटी स्कैन के बाद यह भी पता चला कि किडनी में मवाद जमा हो गया है जिसकी वजह से पेशाब बनना भी बंद हो गया है।
यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि ऐसी स्थिति में बड़ा चीरा आता है और मरीज को स्वस्थ होने में भी काफी समय भी लग जाता है लेकिन भूमानंद हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव गुप्ता द्वारा मरीज का दूरबीन से सफल ऑपरेशन किया गया जिसमें मात्र 5 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर किडनी को पत्थर सहित निकाल दिया गया। मरीज को 2 दिन के भीतर ही अस्पताल से छुट्टी दी गई और अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। मरीज ने अस्पताल और यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गुप्ता का आभार व्यक्त किया कि समय से इलाज मिलने की वजह से मरीज को असहनीय दर्द से निजात मिल सका । दूरबीन द्वारा इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करने के लिए भूमानंद अस्पताल प्रशासन द्वारा यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गुप्ता एवं उनकी टीम की सराहना की ।