सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र के कार्यकाल में विकास विभाग की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया गया लाभ, आदर्श विद्यालयों में हर्बल गार्डन का करवाया निर्माण

by intelliberindia
चमोली : जनपद चमोली में मुख्य विकास अधिकारी व जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान के निदेशक के रुप में तैनात डॉ. ललित नारायण मिश्र का अपर सचिव शहरी विकास के पद पर स्थानांतरण हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी के रुप में एक वर्ष 43 दिनों के कार्यकाल में डॉ. ललित नारायण मिश्र ने जहां विकास विभाग की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया। वहीं अपनी सोच के बूते स्वरोजगार के क्षेत्र में विशेष कार्य किए। उन्होंने जहां स्थानीय युवाओं के स्वरोजगार हेतु सैलून प्रशिक्षण योजना का संचालन किया। वहीं एचआरडीआई के निदेशक के रुप में राज्य के विकास खंडों में एक-एक गांव को  हर्बल ग्राम बनाने और अटल आदर्श विद्यालयों में हर्बल गार्डन का निर्माण करवाया। ऐसे में उनके कार्यों से जिले को विकास की मुख्य धारा में गति मिली है। मंगलवार को विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास के साथ ही सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
 





Related Posts