DM को महंगा पड़ा विधायक का फोन न उठाना, 20-25 कॉल मिस, जारी हुआ नोटिस, मांगनी पड़ी माफी

by intelliberindia

लखनऊ/बुलंदशहर :  उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक  फोन कॉल ने हड़कंप मचा दिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव के 20-25 फोन कॉल्स को नजरअंदाज करने वाली बुलंदशहर की DM आईएएस श्रुति सिंह को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नोटिस जारी कर दिया।

नोटिस मिलते ही डीएम ने फोन पर शिवपाल से माफी मांगी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। मामला अब शांत हो गया है, लेकिन यह घटना प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं के बीच संवाद की अहमियत को रेखांकित करती है।

ये है पूरा मामला

यह विवाद बीते विधानसभा मॉनसून सत्र से पहले का है। शिवपाल यादव ने बुलंदशहर डीएम श्रुति सिंह को एक मामले को लेकर करीब 20-25 बार फोन किया, जिसमें उनके कार्यालय नंबर से लेकर पर्सनल नंबर तक शामिल थे। लेकिन, डीएम ने कोई कॉल रिसीव नहीं की। नाराजगी चरम पर पहुंचने के बाद शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत की, जिसमें उन्होंने इसे ‘विशेषाधिकार हनन’ का मामला बताया।

महाना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएम को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में डीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रुति सिंह ने स्वयं शिवपाल को फोन किया और माफी मांगी।

शिवपाल यादव ने माफी स्वीकार करते हुए कहा कि किसी को जरूरी काम हो सकता है, लेकिन इस घटना ने सपा के कद्दावर नेता के प्रभाव को फिर से उजागर कर दिया। एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, “शिवपाल ने 20-25 कॉल किए, पीआरओ को मिलाया, पर्सनल नंबर पर कॉल किया लेकिन नहीं उठा फ़ोन। श्रुति सिंह 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में बुलंदशहर की डीएम हैं।

Related Posts